PFI ने संघ परिवार,विश्व हिंदू परिषद,बीजेपी और दूसरे संगठनों के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेगी क्योंकि ये लोग सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कर के राम मंदिर मुद्दे को फ़िर से अपने हाथों में ले रहे हैं

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

23 November 2018 (Publish: 12:19 PM IST)

*#BabriMasjidCase* : Popular Front of India will Sue *#SanghPariwarLeaders* over incriminating moves challenging *#Judiciary*

मिल्लत टाइम्स: 23 नवंबर, 2018 को पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया की सेंट्रल सेक्रेटीरयट मीटिंग में ये फ़ैसला लिया गया कि पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) संघ परिवार, विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी और दूसरे संगठनों के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेगी क्योंकि ये लोग सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कर के राम मंदिर मुद्दे को फ़िर से अपने हाथों में ले रहे हैं और मुसलमानों के ख़िलाफ ज़हर उगलने और साजिश रचने का काम कर रहे हैं |


इसी लिए संघ परिवार ने अपने 25,000 कैडरों को ग़ैर-कानूनी तरीके से हथियारों की ट्रेनिंग दी है ताकि किसी भी समय आदेश मिलने पर ये बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर का निर्माण कर सकें |

*#SaveDemocracy*
*#SaveSecularism*
*#SaveINDIA*

Scroll to Top