ISIS को ईराक़ी सेना ने खदेड़ा, मोसुल पहुंचे PM

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

09 July 2017 (Publish: 04:33 PM IST)

मोसुल: मिल्लत टाइम्स: ईराक़ी सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोसुल शहर को फ़तह कर लिया. ईराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी ने (ISIS) के ख़िलाफ़ जीत की घोषणा की.
एक बयान में कहा गया है कि सेना के कमांडर इन चीफ़ हैदर अल-आब्दी मोसुल में आये और लड़ाकों की शानदार विजय पर बधाई दी. इस मौक़े पर उन्होंने ईराक़ के लोगों को भी बधाई दी.
ISIS पर ये बहुत महत्वपूर्ण जीत है क्यूंकि इस शहर को टैक्टिक के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता रहा है.

Scroll to Top