बिहार कैबिनेट:स्नातक पास लड़कियों को नीतीश सरकार देगी 25000,साथ ही 6 एजेंडो पर लगाई मुहर

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

08 November 2018 (Publish: 04:41 PM IST)

मिल्लत टाइम्स : बिहार कैबिनेट की गुरुवार को बैठक हुई. इसमें नीतीश सरकार ने 6 एजेंडों पर मुहर लगाई. इसके तहत सभी स्‍नातक पास छात्राओं को 25 हजार की प्रोत्‍साहन राशि देने के लिए राशि आवंटित कर दी गई. बता दें कि बिहार सरकार ने स्नातक पास करनेवाली लड़कियों को 25 हजार रुपये देने की पहले ही घोषणा कर रखी है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्नातक पास करनेवाली लड़कियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के निर्णय पर मुहर लगाई.

इतना ही नहीं, इसके लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. इसके साथ ही गुरुवार को हुई कैबिनेट की हुई बैठक में भवन निर्माण विभाग के लिए भी बड़ी राशि की स्‍वीकृति दी गई है.

जानकारी के अनुसार बैठक में भवन निर्माण विभाग के कामकाज के लिए लिए 1.75 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसी तरह उग्रवाद प्रभावित आइटीआइ संस्‍थानों में 119 पदों के सृजन को भी मंंजूरी दी गई है.

महत्वपूर्ण एजेंडों पर एक नजर

– स्‍नातक पास छात्राओं के लिए 300 करोड़ स्वीकृत
– भवन निर्माण विभाग के लिए 1.75 करोड़ मंजूर
– आइटीआइ संस्‍थानों में 119 पदों के सृजन को मंंजूरी
– भागलपुर के सबौर में बनेगा पोलिटेक्निक कॉलेज
– बरारी में 50 एकड़ में बनेगा यह कॉलेज
– अपराध अनुसंधान के लिए कुल 132 पद स्वीकृत

Scroll to Top