अगला प्रधान मंत्री भारत को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बने: किरण यादव

Shams Tabrez Qasmi

Shams Tabrez Qasmi

19 August 2017 (Publish: 10:20 AM IST)

नई दिल्ली (मिल्लत टाइम्स)

सोशल मीडिया पर आरएसएस और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ लगातार लिखने वाली बिहार की दलित लड़की की एक हलया पोस्ट ने भगवा खेमे में हंगामा बरपा कर दिया है और फेसबुक पर उन्हें बहुत गालियां और धमकियां दी जा रही हैं। किरण यादव ने लिखा है के हिन्दुस्तान का आगली प्रधानमंत्री मुस्लिम बने मैं यह किसी को खुश करने के लिए नहीं लिख रही हूँ हिन्दुस्तान को ताकतवर बनाने के लिए लिख रही हूँ 70 साल से हम सब हिन्दू ने अपनी औकात दिखा दिया पाँच साल फर्जी हिन्दू के भी सरकार बना कर देख लिए हत्या बलात्कार भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं हुई क्या अब पाँच साल मुस्लिम दलित के हाथ में देश दे कर देख ले इतना साल बर्बाद की पाँच साल और सही कुछ अच्छा देखने को मिल जाए हम सब हिन्दुस्तानी धर्म से उपर उठ कर आये तभी लूट भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार दंगे को रोक सकते धर्म के नाम पर क्या मिला गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार बलात्कार हत्या दंगा अब इसे बदलने की जरुरत है मैं पूरी उम्मीद करती हूँ आने वाले हिन्दुस्तान ऐसा ही बने .

गौरतलब है कि किरण यादव एक बहादुर और बेबाक लड़की और अपनी बेबाकी की वजह से बहुत ज्यादा मक़बूल है . Facebook पर दस लाख से अधिक लोग इसे फ्लू करते हैं।

Scroll to Top