कांग्रेसी विधायक खरीदना भाजपा को पड़ा महंगा ,गुजरात मे कांग्रेस से अहमद पटेल जिते

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

08 August 2017 (Publish: 08:50 PM IST)

अपनी जीत पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल सत्यमेव जयते लिखकर टवीट किया है,वही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता की जीत पर कहा-“गुजरात में कांग्रेस जीती, श्री अहमद पटेल जीते. षड्यन्त्र हारा, सिद्धान्त जीते. गांधी की धरती ने अहंकार हराया.”

कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है बता दे अहमद पटेल की इस बार भाजपा और कांग्रेस के बाग़ी शंकर सिंह बाघेला ने तगड़ी घेरेबंदी की थी.

मामला चुनाव आयोग तक भी पंहुचा लेकिन चुनाव आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति पर उसके दो बाग़ी विधायको के वोट निरस्त कर दिए

 

Scroll to Top