दिल्ली:ओखला मे ट्रैफिक सम्बंधित समस्याओ को लेकर पत्रकार एवं सोशल वर्कर ने डीसीपी के साथ की मीटिंग

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

08 August 2017 (Publish: 07:50 PM IST)

दिल्ली/मिल्लत टाइम्स:ओखला में ट्रैफिक सम्बंधित समस्याओं को लेकर पत्रकार एवं सोशल वर्कर एम् अतहरउद्दीन मुन्ने भारती द्वारा डीसीपी ट्रैफिक ( साउथ) को दिए गए 3 सूत्री ज्ञापन ने रंगा दिखाना शुरू कर दिया है , डीसीपी के निर्देशानुसार सुखदेव विहार रेंज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन लाल ने रात 10 बजे अबुल फज़ल एन्क्लेव स्थित हम हिंदुस्तानी ( एनजीओ ) कार्यालय पर मीटिंग में शामिल हुए ,इलाक़े में तेज़ गति से आने वाले वाहनों की चपेट में आने से होने वाली मौतों पर श्र्द्धांजलि देते हुए मीटिंग की शुरुआत की गई, मीटिंग में हम हिन्दोस्तानी ( एनजीओं ) के चेयरमैन एम् निज़ाम ने कहा की ट्रैफिक विभाग को तत्काल मुस्तैदी से इस ओर करवाई करते हुए सख्त क़दम उठाना चाहिए , उकत कार्य के लिए पुरे इलाक़े ले लोग पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ चलने को तैयार है , निज़ाम ने तत्काल बालू के टीले के आसपास रौशनी के लिए लाइट की व्यवस्था तात्कालिक प्रभाव से ट्रैफिक पुलिस ओर लोक निर्माण विभाग को करनी चाहिए ताकि होने वाले हादसे रुके , सोशल वर्कर ताबिश पटेल और आबिद अली ने तत्काल मुन्ने भारती द्वारा दिए गए ज्ञापन के तहत कालिंदी कुञ्ज से जामिया नगर थाने तक लगे रोड डिवाडर पर रिफ्लेक्टर तथा स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की प्रक्रिया में तत्काल तेज़ी लाई जाये ताकि हादसे रुक सके , आबिद अली और ताबिश पटेल सहित तारिक़ खान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की ठोकर नंबर 6 और बालू के टीले के पास बड़ी संख्या में अवैध रूप से ट्रको का खड़ा होना ये साबित करता है की अबुल फज़ल एन्क्लेव को ट्रांसपोर्ट नगर बनने की और धकेला जा रहा है जो चिंतनीय ही नहीं निंदनीय विषय है , तकाल इस ओर कठोर क़दम उठाया जाना चाहिए , पत्रकार सरफ़राज़ सैफी और सैफुल्लाह सिद्दीकी ने रोड के किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों से होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाते हुए कहा की ट्रैफिक पुलिस को चाहिए की तत्काल ऐसे वाहनों का चालान करे, रोड हादसे में अपनी बहन खो चुके पत्रकार जव्वाद हसन ने कहा की हम लोग सोशल वर्कर ओर पत्रकार मुन्ने भारती की पहल ओर पुलिस के साथ क़दम से क़दम मिला कर साथ खड़े है जवाद हसन ने कहा की मैंने तो सड़क हादसे में अपनी बहन खो दी है लेकिन पुलिस को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसी की बहन , किसी की माँ अपनों से जुदा न हो सके , पत्रकार एवं सोशल वर्कर एम् अतहरउद्दीन मुन्ने भारती ने कहा की ओखला को ट्रैफिक की परेशानियों से मुक्त करने के लिए जो भी करना पड़ेगा करने को तैयार हूँ , इलाक़े की बेहतरी के लिए इलाक़े के विधायक ओर पार्षद को भी साथ लेकर चला जायेगा, इसके लिए जल्द विधायक , सांसद से मीटिंग की जाएगी ओर इस ओर बेहतर ओखला के लिए एजेंडा तैयार किया जायेगा ,उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कमेटी हेतु लिखा गया है जिसपर विभागीय विचार विमर्श चल रहा है , मीटिंग के अंत में में सुखदेव विहार रेंज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन लाल ने कहा की विभाग पूरी तरह से ओखला को बेहतर बनाने के लिए आप लोगो के साथ है इसलिए जल्द ही सभी मांगो को अमली जमा पहनने के लिए उच्च अधिकारीयों को इलाक़े की परेशानियों को संज्ञान में देते हुए पुख्ता पहल की जाएगी, उकत मीटिंग में से बाबू भाई , साजिद अनस , असलम परवेज़ सहित इलाक़े के अनेको वरिष्ठ लोगो के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर रतन लाल ने समस्या के समाधान के लिए पुरे इलाक़े का दौरा किया
M.Atharuddin Munne Bharti
Social Worker
9873662623

Scroll to Top