खुशखबरी रेलवे एक लाख लोगो को देगी नौकरी

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

14 July 2017 (Publish: 11:35 AM IST)

नई दिल्ली(14 जुलाई): रेलवे में नौकरी करने का सपना रखने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे एक लाख पदों पर भर्ती की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश पद सेफ्टी से जुड़े होंगे।

– एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक ये भर्तियां एक साथ करने के बजाय विभिन्न चरणों में की जाएंगी। मसलन, एक वक्त में गैंगमैन्स की भर्ती हो और उसके कुछ वक्त बाद किसी खास कैटिगरी में भर्ती की जाए।

– रेलवे की यूनियन के नेता शिवगोपाल मिश्रा के मुताबिक, इस वक्त रेलवे में सेफ्टी से जुड़े लगभग ढाई लाख पद खाली पड़े हैं। अगर सरकार इन पदों को भरती है तो यह रेलवे के लिए अच्छा संकेत हैं। मिश्रा के मुताबिक रेलवे यूनियन लंबे वक्त से यह मांग कर रही है कि अगर रेलवे को सेफ्टी पर फोकस करना है तो उसे सेफ्टी के खाली पड़े पदों को भरना चाहिए।

Scroll to Top