इंडोनीशिया में हम्जिन्सी के दोषी दो जवानों को मारे गए 83.83 कोड़े

Shams Tabrez Qasmi

Shams Tabrez Qasmi

24 May 2017 (Publish: 03:05 PM IST)

बांदा आचे (मिल्लत टाईमज़ /एजंसीाँ)
इंडोनेशिया में समलैंगिंग के आरोप में दोनों जवानों को 83,83 कोड़े गए। दोनों की उम्र 20 और 23 वर्ष बताई जाती हैं। जिस समय दोनों लोगों को सरेआम सजा दी जा रही थी वह सफेद चोग़े पहने तौबा तौबा कर रहे थे.बनदा उच प्रांत में मस्जिद के सामने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों को शरई अदालत द्वारा सुनाई गई सजा पर लागू हुआ, प्रतिभागियों इस अवसर पर प्रतिभागियों जोर से मारो और यह तुम्हारे लिए सबक है जैसे नारे लगा रहे थे।

Scroll to Top