मेट्रो या‍त्री महंगे सफर के लिए रहें तैयार, कल से बढ़ेगा इतना किराया

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

09 October 2017 (Publish: 09:48 AM IST)

नई दिल्ली (9 अक्टूबर): अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो मंगलवार यानी की कल से आपकी जेब पर भारी मार पड़ने वाली हे। दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने 27 सितंबर में मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके तहत अधिकतम किराया 50 रुपए से बढ़कर 60 रुपए कर दिया गया है।
न्यूनतम किराए में हालांकि किसी तरह का बदलाव नहीं है और 2 किलोमीटर तक 10 रुपए पर यह स्थिर रहेगा। हालांकि 2 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक के किराए को 15 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने की घोषणा की गई है।
मेट्रो में 5 किलोमीटर से ऊपर के किराए में अब पहले के मुकाबले 10 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। 32 किलोमीटर से ऊपर की यात्र पर भी किराए की दर को 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है

Scroll to Top