प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पर तोहफा, राष्ट्र को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

17 September 2017 (Publish: 06:45 AM IST)

नई दिल्ली (17 सितंबर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी रविवार को 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। रविवार को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही बर्थडे के दिन ही पीएम रैली कर गुजरात चुनावों के लिए भी बिगुल फूकेंगे।

हालांकि इलाके में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को दभोई में ही लैंड कराना पड़ा। अब पीएम मोदी सड़क मार्ग से केवड़िया जा रहे हैं और इस कारण कार्यक्रम में करीब 1 घंटे की देरी होनी की आशंका है।
जानें, पीएम मोदी के गुजरात दौरे और सरदार सरोवर बांध के उद्घाटन से जुड़ा हर अपडेट…
पीएम मोदी दाभोई से केवड़िया सड़क के रास्ते से जा रहे हैं।
खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर केवड़िया की जगह दाभोई में उतरा।
पीएम मोदी केवड़िया पहुंचे, थोड़ी दरे में पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध का करेंगे उद्धघाटन
पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का किया उद्धघाटन।

Scroll to Top