पी० यू० यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

21 October 2018 (Publish: 05:19 PM IST)

M T News Network:पटना,राज्यपाल लालजी टंडन ने पटना विश्वविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी को लेकर आज नए आदेश जारी किये है. इसे लेकर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

जिसके बाद पीयू प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी शिक्षक बनने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. मालूम हो कि पीयू प्रशासन द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक दी गई है. जबकि 31 अक्टूबर तक आवेदन को पटना विश्वविद्यालय के मुख्यालय भेजा जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुल 124 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. विषयवार रिक्तियों की बात करें तो सबसे अधिक 17 सीटें फिजिक्स में है. लॉ को छोड़कर 25 विषयों में 110 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जबकि लॉ में कुल 14 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Scroll to Top