पाॅपुलर फ्रंट दिल्ली प्रदेश की ओर से ज़रूरतमंद छात्रों को 1,79,300रू स्काॅलरशिप की राशि बांटी गई

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

26 November 2018 (Publish: 11:49 AM IST)

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया की ओर से देश भर में लोन स्काॅलरशिप अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 25 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में स्थित पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के मुख्यालय में एकदिवसीय प्रोग्राम के दौरान 76 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्काॅलरशिप दी गई। जिनमें पत्रकारिता और वकालत के मैदान से जुड़े छात्रों को प्राथमिकता दी गई।

प्रोग्राम की शुरूआत जमनापार जिला महासचिव मुहम्मद शुऐब ने कुरआन की तिलावत से की। ओखला जिला महासचिव वारिस खान ने सबका स्वागत किया और कहा कि गरीब और पिछड़े समाज के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह स्काॅलरशिप लोन दिया जा रहा है। इस प्रोग्राम में पाॅपुलर फ्रंट के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी कराई गईं। जिनमें आपसी जान-पहचान और माॅक इंटरव्यू शामिल हैं।
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परवेज़ अहमद ने छात्रों को उनकी सामाजिक ज़िम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि छात्रों की सोच एक हद तक सीमित रह गई है, छात्रों को अपनी सोच को विस्तार देना चाहिए और समाज में अपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंसान एक सामाजिक प्राणी है। इसलिए हमें समाज में बढ़ती दरिंदगी को खत्म करके मानवता को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए।

प्रोग्राम के दौरान छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण व प्रप्ति के गुर सीखाने के लिए उनके सामने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और साथ ही उन्हें अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों में शामिल करके अमली तरबियत भी दी गई।
इस अवसर पर पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के ओखला जिला अध्यक्ष अब्दुल मुकित, कैम्पस फ्रंट आॅफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश से मसुद अहमद, मुहम्मद इकबाल व अन्य हस्तियों ने भाग लिया और छात्रों को अपने हाथों से स्काॅलरशिप देने के साथ अपने अनुभव और विचार भी साझा किये। प्रोग्राम के अंत में मुहम्मद इलियास दिल्ली प्रदेश सचिव पाॅपुलर फ्रंट ने सबका धन्यवाद किया।

Scroll to Top