दलित मुस्लिम सिख इसाई पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पॉप्युलर फ्रंट आॅफ इंडिया ने निकाला सद्भावना रैली

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

16 July 2017 (Publish: 10:08 AM IST)

नई दिल्ली (16 जुलाई)

एम कैसर सिद्दीकी/मिल्लत टाइम्स: आजकल जिस तरह के हालात भारत में चल रहे हैं वह बहुत ही खतरनाक और साम्प्रदायिक है। कभी किसी मुसलमान को गाय के नाम पर तो कभी किसी दलित को मारा जा रहा है। कभी किसी पर चर्च तो कभी सिख समुदाय पर साम्प्रदायिक हमले हो रहे हैं। कुछ साम्प्रदायिक ताकतों ने पूरे देश में आपसी भाईचारा खत्म कर के देश को एक बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया है। इसी स्थिति से निपटने के लिए आज 16/07/2017 दिन, रविवार को त्रिलोक पुरी, दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा एक सद्भावना रेली निकाली गई जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा दलित, सिख तथा इसाई समुदाय के लोगों ने खूब उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस रेली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ दिल्ली जनमन्च, अन्जुमन इस्लाह ए मुस्लिम, सर्व समाज एकता विकास परिषद्, जन आसरा समिति, छोटे बड़े सरकार तथा इमाम अहमद रजा वेलफेयर नै भाग लिया तथा दलित मुस्लिम सिख इसाई एकता का सन्देश दिया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जनाब परवेज साहब ने कहा कि इस्लाम में यदि किसी एक बेगुनाह की हत्या की जाती है तो वह हत्या करने वाला ऐसा है जैसे सारी मानवता की हत्या करने वाला और यदि किसी एक बेगुनाह की जान बचाई जाती है तो वह ऐसा है जैसे सारी मानवता को बचाने वाला। इसी के साथ सभी संगठनों की ओर से लोगों से अपील की गई कि दलित मुस्लिम एकता बनाए रखें तथा देश के दुश्मन साम्प्रदायिक संगठनों से खुद को बचाए तथा आपसी भाईचारा बनाए रखें।

Scroll to Top