जल्द ही सीधे सड़क से जा सकेंगे भारत से बैंकाक

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

12 July 2017 (Publish: 03:13 PM IST)

नई दिल्ली : मिल्लत टाइम्स: केंद्र सरकार भारत-भूटान-नेपाल-बांग्लादेश को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय कैबिनेट ने आज इंफाल-मोरे (म्यामार बॉर्डर) रोड को हरी झंडी दी। 65 किलो मीटर लंबी इस रोड को बनाने में 1631 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। बाद में इस सड़क का विस्तार कर बैंकाक तक ले जाने की योजना है। 

बताया जा रहा है कि इस रोड के बनने से जहां बैंकाक तक सड़क के रास्ते जाया जा सकेगा वहीं इसके बनने से नॉर्थ-इस्ट के राज्यों का आर्थिक विकास भी होगा।

केंद्र सरकार भारत-भूटान-नेपाल-बांग्लादेश को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय कैबिनेट ने आज इंफाल-मोरे (म्यामार बॉर्डर) रोड को हरी झंडी दी। 65 किलो मीटर लंबी इस रोड को बनाने में 1631 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। बाद में इस सड़क का विस्तार कर बैंकाक तक ले जाने की योजना है।

बताया जा रहा है कि इस रोड के बनने से जहां बैंकाक तक सड़क के रास्ते जाया जा सकेगा वहीं इसके बनने से नॉर्थ-इस्ट के राज्यों का आर्थिक विकास भी होगा।

Scroll to Top