कतर ने तीन दिन का समय देकर अरब देश को दि धमकी

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

11 July 2017 (Publish: 08:14 PM IST)

काहिरा– मिल्लत टाइम्स: गल्फ में अरब देशो और क़तर के बीच तनातनी कम होने का नाम नही ले रही है क़तर ने गल्फ कोऑपरेशन कौंसिल से खुद को अलग करने की चेतावनी दे दी है.

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार क़तर के विदेशमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने जीसीसी के जनरल सेक्रेटरी रशीद अल जायनी को खत लिखकर अपने देश के पक्ष को लिखा.

अल थानी ने इंटरनेशनल लॉ के प्रति क़तर का रुख स्पस्ट किया और कहा देश अपनी संप्रभुता पर किसी तरह का दवाब बर्दाश्त नही करेगा.वही खत में क़तर ने नाकेबंदी से उनके देश को होने वाले आर्थिक नुक्सान की भरवाई के लिए तीन दिन का नोटिस भी दिया है.

खत में क़तर ने स्पस्ट कर दिया है अगर उसके नोटिस पर संज्ञान नही लिया गया फिर क़तर जीसीसी से बाहर निकल जायेगा.बता दे सऊदी अरब,मिस्र,बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात समेत अरब के कई देशो ने क़तर पर बैन लगा दिया है.

Scroll to Top