इस्राईल हटा पिछे मस्जिद अक्सा को खोलना पड़ा

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

16 July 2017 (Publish: 05:39 AM IST)

मिल्लत टाइम्स: इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेनयाहू ने मस्जिदुल अक़्सा को बंद करने के अपने निर्णय से यू-टर्न दिखाते हुए अब मस्जिद को खोलने का निर्णय लिया है,बता दे मस्जिदुल अक्सा को बंद करने के बाद फिलिस्तीन और दुनिया के कई देशो ने तीखी आलोचना की थी.

फिलिस्तीनी जनता ने तो सुरक्षा बलों को चुनौती देते हुए मस्जिद में प्रवेश करने का भी प्रयास किया था बता दे मस्जिदुल अक्सा को यहूदी मज़हब के मानने वाले भी अपने लिए आस्था का केंद्र मानते है.

यहूदी धर्म के मानने वाले टेम्पल माउंट मानते है इसलिए मस्जिद के कंपाउंड को बंद करने के बाद यहूदी संघठनो ने भी आलोचना की थी,बता दे UNESCO ने पिछले वर्ष मस्जिदुल अक्सा को मुस्लिम साईट करार देते हुए यहूदी धर्म के दावे को ख़ारिज कर दिया था.

इससे पहले मस्जिदुल अक्सा को इजरायल प्रशासन ने सुरक्षा बलो पर फायरिंग करने के बाद बंद कर दिया था यही नही येरुसलम के मुफ़्ती को भी इजरायली सेना ने हिरासत में ले लिए था.

Scroll to Top