अस्ताना:मे दिल खोलकर फिर मिले नवाज शरीफ से नरेंद्र मोदी

M Qaisar Siddiqui

M Qaisar Siddiqui

08 June 2017 (Publish: 08:47 PM IST)

अस्ताना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी देश पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ ने समारोह में मुलाक़ात की,दोनों देशो के प्रधानमंत्री ने इस मुलाक़ात में एक दुसरे को शुभकामनाये दी है.पीएम मोदी ने शरीफ से उनकी सेहत का भी हाल जाना,बता दे ये नवाज़ शरीफ के हार्ट सर्जरी के बाद मोदी की पहली मुलाक़ात है.पीएम मोदी ने नवाज़ शरीफ की माँ और उनके परिवार के और सदस्यों का भी हाल पूछा है.

इससे पहले विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता गोपाल बगले ने कहां था”हमारी पोजीशन पहले वाली है और नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात का हमारी तरफ से कोई निमंत्र्ण नही दिया गया है” मंत्रायल ने कहा था दोनों देशो के नेताओ की मुलाक़ात का ना हमारी तरफ से और ना ही पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रस्ताव है.बता दे मोदी और शरीफ अस्ताना SCO सम्मिट में पहुचे है.

बता दे दोनों देशो के रिश्तो में लम्बे समय से तनाव है कश्मीर में लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर पाक की तरफ से गोलीबारी से हालात बिगड़े है जिसके बाद भारत की सेनाओ को भी सीमापार जाकर सैन्य कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ा है.वही भारतीय नौसेनिक कुलभूषण जादव को पाक द्वारा सजा ऐ मौत देने की सज़ा पर दोनों रिश्तो में तनातनी में इजाफा हुआ है अभी भारतीय नौसैनिक की फ़ासी को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में मुकदमा चल रहा है.
Scroll to Top